मुंबई. सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किए गए अभिनेता एजाज खान को जमानत मिल गई है. एजाज को बांद्रा मेट्रो पोलिटिन मजिस्ट्रेट ने 1 लाख की गारंटी पर जमानत दी. एजाज खान ने फेसबुक लाइव के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद वह अचानक ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी. इस मामले के बाद एजाज के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मानहानि और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एजाज को 18 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था वहीं इसके 6 दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई है.
क्या कहा था एजाज खान ने फेसबुक लाइव पर?
एजाज ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि, 'देश में चींटी मर गई, तो मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर गया तो मुसलमान को जिम्मेदार ठहरा दिया, यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्मेदार है. आखिर यह साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने'. एजाज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग शुरू हो गई.
फेसबुक लाइव पर उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि, 'जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें कोरोना हो जाना चाहिए.' इतना कहने के बाद एजाज उठे और चले गए. लेकिन, उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
एजाज खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी. जिसके बाद ट्विटर पर #अरेस्ट_एजाज_खान ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया.
घर लौट कर अपने लयारस का क्या शुक्रिया अदा
Thank you for all your prayers & good wishes. Justice has been prevailed. My gratitude to my lawyers Nazneen Khatri and Zoheb Shaikh. #LoveYouAll— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 24, 2020