पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रही है और इसके साथ-साथ कुदरती आफत ने कई देशों की चिंताओं को बढा़ रखा है। अमेरिका भी इन दिनों मुश्किलों के सबसे खतरनाक दौर से जूझ रहा है। कोरोना वायरस जहां अभी तक अमेरिका में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, तो वहीं तीन दिन पहले आए तूफान और बवंडर ने भी यहां काफी तबाही मचाई और सात लोगों की जान चली गई। अब एक बार फिर अमेरिका पर कुदरत की आफत का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दक्षिण अमेरिका और मिडवेस्ट में फिर से भयंकर तूफान की चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन इलाकों में दूसरी बार पहले से भी ज्यादा गंभीर एक नए तूफान की परिस्थितियां बन रही हैं।
मंगलवार से कई इलाकों में तूफान
द वेदर चैनल के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मध्य अमेरिका में मौसम का यह नया सिस्टम मंगलवार से अपनी रफ्तार पकड़ेगा और इसके बाद मेक्सिको की खाड़ी से उत्तर की ओर बढ़ते हुए नमी को खींचना शुरू करेगा। परिणामस्वरूप मंगलवार और मंगलवार की रात को मिसिसिपी घाटी से दक्षिणी मैदानों में बारी बारिश और तूफान की गतिविधियां बढ़ेंगी। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी अमेरिका के कई इलाकों में तूफान और बवंडर ने काफी नुकसान पहुंचाया था। सबसे बड़ा खतरा: टूट गया बर्फ का पहाड़, एक और संकट में पूरी दुनिया
तेज हवाओं, भारी ओलावृष्टि और बवंडर का खतरा
रिपोर्ट के मुताबिक, तेज और भयानक आंधी-तूफान का सबसे बड़ा खतरा मिसौरी के कुछ हिस्सों से दक्षिणपूर्वी केंसास, पूर्वी ओक्लाहोमा, उत्तरी एवं पूर्वी टेक्सास, अर्कांसस और उत्तरी लुइसियाना की ओर बढ़ने का है। इन इलाकों में तेज हवाओं, भारी ओलावृष्टि और बवंडर का भी सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बुधवार को निम्न दबाव का सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ना शुरू होगा। इस दौरान मिडवेस्ट के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहेगी, जबकि दक्षिण अमेरिका के इलाकों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
काफी तेज रह सकती है तूफान की रफ्तार
अमेरिका के मौसम वेज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण के कुछ हिस्सों में बुधवार को भी तेज और भारी तूफान जारी रह सकता है, लेकिन इसकी तीव्रता कितनी रहेगी, इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व के हिस्सों में, मुख्य तौर पर फ्लोरिडा और तटों की ओर बारिश के अलावा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम के इस सिस्टम में काफी नमी होगी, जिसकी वजह से मंगलवार से लेकर गुरुवार तक मिसिसिपी घाटी और मिडवेस्ट में तेज बारिश देखने को मिलेगी। अब होगा कोरोना का खात्मा, वायरस को मारने वाले वैक्सीन का परीक्षण रहा सफल
कुछ हिस्सों में बाढ़ की भी आशंका
बारिश और तूफान के साथ-साथ अमेरिका के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक, स्थानीय स्तर पर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं और मिट्टी में नमी की मात्रा औसत से ऊपर बनी हुई है। इसका सीधा मतलब है कि इस समय जमीन सामान्य की अपेक्षा ज्यादा गीली है, खासकर पूर्वी ओक्लाहोमा से लेकर जॉर्जिया और कैरोलिनास के कुछ हिस्सों में। इसके चलते इन इलाकों के कुछ हिस्सों में बाढ़ की भी आशंका बन रही है।
बारिश के चलते बढ़ेगा नदियों का जलस्तर
अमेरिकी मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश के चलते मिसीसिपी नदी के साथ-साथ कुछ अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है। रिपोर्ट में बताया है है कि खाड़ी तट के पास के कुछ इलाके जो इन दिनों सूखे के हालात से जूझ रहे हैं, वहां भी बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन हफ्ते के बीच में सबसे ज्यादा बारिश मिडवेस्ट से उत्तर की ओर ही देखने को मिलेगी। गलती से सरहद पार कर लिया पाकिस्तानी बच्चा, फिर इंडियन आर्मी ने ऐसा किया !