देश-विदेश में कई इमारतें हैं जो अपने अनोखे और अनूठेपन के लिए जानी जाती हैं। खासतौर से लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते है अनोखे और आलिशान होटल जिसमें वे रात गुजारना पसंद करते हैं। आपने कई बड़े होटल के बारे में सुना होगा और उसमें रुके भी होंगे, लेकिन आज हम आपको जिस होटल की खासियत बताने जा रहे हैं वह दुनिया का सबसे बड़ा होटल बनने जा रहा हैं। हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में बन रहे होटल 'अबराज कुदाई' के बारे में।
अबराज कुदाई में कुल 10 हजार कमरे होंगे। 12 टावर्स वाले इस होटल में कमरों के अलावा 70 रेस्टोरेंट भी होंगे, जो दिन-रात खुले रहेंगे। फिलहाल मलयेशिया के 'फर्स्ट वर्ल्ड होटल' को दुनिया के सबसे बड़े होटल का दर्जा प्राप्त है, जिसमें कुल 7,351 कमरे हैं।
अबराज कुदाई' जैसे 45 मंजिला ऊंचे इस होटल के ऊपर चार हैलीपैड्स भी बनाए गए हैं, ताकि अगर मेहमान हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं तो उनका हेलीकॉप्टर वहां लैंड हो सके। इस होटल की सबसे खास बात ये है कि इसके पांच फ्लोर को सिर्फ सऊदी अरब के शाही परिवार के इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है, जहां बिना इजाजत आम लोगों के जाने की मनाही होगी।
माना जा रहा है कि इस होटल के निर्माण में 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च होंगे। यह होटल सुरक्षा के साथ-साथ सभी सुविधाओं से भी लैस होगा। वैसे तो होटल लगभग बनकर तैयार है, लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो यह दुनिया के सबसे बड़े होटल के तौर पर विख्यात होगा।