महाराष्ट्र के पालघर की घटना से देश के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी रिएक्शन भी देखने को मिले।अब हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी पालघर मामले पर ट्वीट किया है। स्वरा ने अपने ट्वीट पर सवाल उठाया है।
स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं। वह अपनी बात रखने के कारण कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं। इन दिनों स्वरा काफी सुर्खियों में हैं।
स्वरा ने हाल ही में ट्वीट किया है जो छा गया है। स्वरा ने लिखा है कि भक्तों तब कहां मर गए थे? ये बुज़ुर्ग साधु को आपके ही तातों ने मारा था! और इससे पहले कि आप उल्टी झूठ बोलना शुरू करें- मैंने ट्वीट किया और इस हमले की निंदा की
भक्तों!!!!!!! तब कहाँ मर गए थे???????? इन बुज़ुर्ग साधु को आपके ही चट्टों ने मारा था!— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 27, 2020
(And before you start vomiting lies- I did tweet and condemned this attack back then..) https://t.co/huswJKeowY
स्वरा का करियर
एक्टिंग में आने से पहले से स्वरा थिएटर में काम करती थीं। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिये स्वरा 2008 में मुंबई आ गयीं। स्वरा को उनकी पहली ही फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में उनके किरदार पायल के लिए आलोचकों की खूब प्रशंसा मिली। इस फिल्म में उन्होंने तनु (कंगना रनौत) की सहेली का किरदार निभाया था।
फिल्म रांझणा में भी स्वरा ने अपने बेहतरीन अभिनय से ख़ूब सुर्खियां बटोरीं। उन्हें इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अब तक स्वरा ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं जिनमें से निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ अराह, वीरे दी वेडिंग, प्रेम रतन धन पायो और चिल्लर पार्टी आदि प्रमुख हैं।