इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पिछले 3 महीनों से लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. पाकिस्तान नें कोरोना वायरस फैलने के बाद से अफरीदी गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं. अफरीदी की फाउंडेशन लगातार पिछड़े इलाकों में जाकर लोगों को राशन और जरूरत का सामान मुहैया करा रही है. शाहिद अफरीदी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो हिंदुओं की मदद करते दिख रहे हैं. शाहिद अफरीदी ने मंदिर में जाकर गरीब लोगों को राशन बांटा है.
अफरीदी ने की हिंदुओं की मदद
शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो डाली हैं, जिसमें वो लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचे हुए हैं. वहां उन्होंने हिंदुओं की मदद की और उन्हें राशन और जरूरत का सामान दिया. शाहिद अफरीदी के साथ पाकिस्तान के स्क्वाश खिलाड़ी जहांगीर खान भी मौजूद हैं
We are in it together and we shall prevail together. Unity is our strength. Visited Sri Lakshmi Narain mandir along with @JK555squash President @SAFoundationN to deliver essential food items.— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) May 10, 2020
Ensuring #HopeNotOut
پاکستان بھر تک, آپ کے گھر تک
https://t.co/KGY2Gs2zUr pic.twitter.com/1VpOhSkc8L
शाहिद अफरीदी ने की हिंदुओं की मदद
बता दें शाहिद अफरीदी लगातार हिंदुओं की मदद भी कर रहे हैं. पिछले महीने कराची में उन्होंने राशन बांटा था. आरोप लग रहे थे कि पाकिस्तान की सरकार हिंदुओं की मदद नहीं कर रही है. पाकिस्तान में एक हिंदू टेनिस खिलाड़ी ने शाहिद अफरीदी को इस बाबत वीडियो भी भेजा था जिसके बाद उनकी फाउंडेशन ने कराची में हिंदुओं को राशन मुहैया कराया. सिंध क्षेत्र में भी शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन ने लोगों की मदद की. बता दें सिंध प्रांत में 54 फीसदी हिंदू रहते हैं.
शाहिद अफरीदी के जज्बे को सलाम
बता दें शाहिद अफरीदी ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने ऐलान किया था कि वो सभी ब्रांड्स के लिए फ्री ऐड करेंगे. बस वो उन्हें राशन और जरूरत का सामान मुहैया करा दें ताकि वो लोगों की मदद कर सकें. एक ओर जहां दूसरे क्रिकेटर कोरोना वायरस की वजह से घर पर बैठे हुए हैं वहीं दूसरी ओर शाहिद अफरीदी लगातार घर-घर जाकर गरीबों की मदद कर रहे हैं. शाहिद अफरीदी का ये जज्बा काबिलेतारीफ है.