बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बाद दिग्ग्ज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। किमिया से पीड़ित ऋषि कपूर ने आज सुबह 8:45 पर एच.एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। जिसकी जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बॉलीवुड के रोमांटिक एक्टर ऋषि कपूर के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं, लोग नहीं जानते होंगे।
बॉबी नहीं है ऋषि कपूर की पहली फिल्म
मुंबई में 4 सितंबर 1952 को जन्मे ऋषि कपूर ने अपने एक्टिंग की शुरुआत अपने पिता की फिल्म मेरा नाम जोकर से की थी। जिसमें उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था। वहीं बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म बॉबी है।
लेकिन सही मायने में देखा जाए तो मेरा नाम जोकर भी ऋषि कपूर की वह पहली फिल्म नहीं थी जिसमें वह ऑनस्क्रीन नजर आए थे।
मुंबई में 4 सितंबर 1952 को जन्मे ऋषि कपूर ने अपने एक्टिंग की शुरुआत अपने पिता की फिल्म मेरा नाम जोकर से की थी। जिसमें उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था। वहीं बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म बॉबी है।
लेकिन सही मायने में देखा जाए तो मेरा नाम जोकर भी ऋषि कपूर की वह पहली फिल्म नहीं थी जिसमें वह ऑनस्क्रीन नजर आए थे।
इससे पहले श्री 420 में वे छोटे बच्चे के रूप में नजर आ चुके थे, इसके पीछे भी एक कहानी है। श्री 420 में छोटे बच्चे का रोल कराने के लिए नरगिस ने ऋषि कपूर को मनाने के लिए उन्हें ढेर सारी चॉकलेट दिया। जिसके बाद वह मान गए और ऋषि कपूर फिल्म के गाने में प्यार हुआ इकरार हुआ में भाई रणधीर कपूर और रीमा के साथ पैदल चलते नजर आ रहे हैं।
बॉबी फिल्म के पिछे की कहानी
बॉलीवुड में यह हमेशा से कहा जाता रहा है कि राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर को लांच करने के लिए बॉबी फिल्म बनाई थी। लेकिन हकीकत इससे अलग है। जिसके बारे में ऋषि कपूर ने बताया था कि मेरा नाम जोकर की असफलता के बाद राज कपूर के आर्थिक हालात बिगड़ चुके थे, जिसकी वजह से वे एक टॉप स्टार को फिल्म के लिए साइन नहीं कर पाए थे। यही कारण है कि बॉबी में उन्होंने ऋषि कपूर को लांच किया।
बॉलीवुड में यह हमेशा से कहा जाता रहा है कि राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर को लांच करने के लिए बॉबी फिल्म बनाई थी। लेकिन हकीकत इससे अलग है। जिसके बारे में ऋषि कपूर ने बताया था कि मेरा नाम जोकर की असफलता के बाद राज कपूर के आर्थिक हालात बिगड़ चुके थे, जिसकी वजह से वे एक टॉप स्टार को फिल्म के लिए साइन नहीं कर पाए थे। यही कारण है कि बॉबी में उन्होंने ऋषि कपूर को लांच किया।
बॉबी फिल्म में राज कपूर ने टिनएज रोमांटिक कपल को दिखाया। जिसके बाद इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता की। इस फिल्म की सफलता के बाद ऋषि कपूर 95 फिल्मों में रोमांटिक एक्टर के तौर पर नजर आ चुके हैं।
ऋषि कपूर की मौत से स्तब्ध हुए केजरीवाल, कहा ये भयानक नुकसान है...
अग्निपथ से पहले भी कर चके थे नकारात्मक किरदार
ऋषि कपूर और नीतू कपूर करीब 12 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं इसका एक कारण यह भी था कि उस समय यह जोड़ी बेहद पसंद किया गया खासतौर से युवा इस जोड़ी के दीवाने हुआ करते थे।
ऋषि कपूर और नीतू कपूर करीब 12 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं इसका एक कारण यह भी था कि उस समय यह जोड़ी बेहद पसंद किया गया खासतौर से युवा इस जोड़ी के दीवाने हुआ करते थे।
रोमांटिक एक्टर के अलावा उन्होंने 2012 में आई फिल्म अग्निपथ में विलेन की भूमिका निभाई थी माना जाता है कि विलेन की भूमिका के तौर पर उनकी यह पहली फिल्म थी लेकिन ऐसा नहीं है इससे पहले खोज में वे नकारात्मक किरदार निभा चुके हैं थे।
ऋषि कपूर के निधन से सदमें में पूरा बॉलीवुड, महानायक ने कहा- मैं बर्बाद हो गया
पिता-बेटे दोनो ने गिराया तौलिया
बता दें कि ऋषि कपूर और उनके बेटे जानवी कपूर ने अपनी फिल्मों में तोलिया गिराने का दृश्य किया है जिसमें जहां ऋषि कपूर ने बॉबी फिल्म नतालिया गिराया था वही पहली फिल्म बॉबी में तौलिया गिराया था वहीं रणवीर ने भी अपनी पहली फिल्म सांवरिया के एक गाने में तोलिया गिरात गिराया है।
बता दें कि ऋषि कपूर और उनके बेटे जानवी कपूर ने अपनी फिल्मों में तोलिया गिराने का दृश्य किया है जिसमें जहां ऋषि कपूर ने बॉबी फिल्म नतालिया गिराया था वही पहली फिल्म बॉबी में तौलिया गिराया था वहीं रणवीर ने भी अपनी पहली फिल्म सांवरिया के एक गाने में तोलिया गिरात गिराया है।
ऋषि कपूर के बॉबी फिल्में जब वह पहली बार डिंपल से मिलते हैं वह सीन असलियत में नरगिस और राज कपूर की पहली मुलाकात पर आधारित है। वहीं अमर अकबर एंथनी में नीतू कपूर को उनके असली नाम नीतू से बुलाया है जिसे फिल्म में अभी भी देखा जा सकता है उसे ठीक नहीं किया गया।
बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली यानी कपूर खानदान के एक सबसे चमकते सितारे का आज अंत हो गया. वो सितारा था 67 साल का युवा चिंटू यानी ऋषि कपूर. हर कोई अपने-अपने हिसाब से इस स्टार को याद कर रहे हैं. लेकिन हम कुछ और बात करने जा रहे हैं..
करीब 100 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय इस परिवार के सबसे बड़े नाम थे पृथ्वी राज कपूर. 1906 में पंजाब प्रांत (मौजूदा पाकिस्तान) के समुद्री में जन्मे पृथ्वी राज कपूर ने 1929 में 'सिनेमा गिरी' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. वैसे पृथ्वी राज कपूर से पहले भी यह कपूर खानदार बेहद रसूक वाला था. पृथ्वी राज के पिता Basheshwarnath Kapoor पेशावर में बड़े पुलिस अधिकारी थे..
पृथ्वीराज कपूर के तीनों बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने भी फिल्मों में ही काम किया. राज कपूर को तो भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा शोमैन माना गया. उन्होंने अभिनय के साथ-साथ निर्माता और निर्देशक भी भूमिका निभाई..
राज कपूर के बेटे के रूप में ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने भी खूब ख्याति हासिल की. हालांकि राज कपूर के तीसरे बेटे राजीव कपूर उतना फेमस नहीं हुए..
14 साल की उम्र में 'चिंटू' को दिया था दिल, पत्नी नीतू के पास है 5 दशक की खूबसूरत यादें....
लेकिन ताउम्र फिल्मों सक्रिय रहे ऋषि कपूर की बात ही कुछ अलग थी. उन्होंने नीतू सिंह से शादी की और उनके दो बच्चे रनबीर कपूर और रिधिमा कपूर हैं..
ऋषि कपूर ने अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी को छोड़ा है. इससे साथ उन्होंने इनके लिए अथाह संपत्ति भी छोड़ी है. एक अनुमान के मुताबिक ऋषि कपूर के पास करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अब जीवन के अंतिम वर्षों तक फिल्मों काम करते रहे..
अपने फिल्मी करियर में ऋषि कपूर ने 90 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई यादगार फिल्में की. उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. उन्होंने लीक से हटकर समय से आगे चलते हुए अपनी अलग चॉकलेटी हीरो की पहचान बनाई. उनके बेटे रनबीर भी बॉलीवुड के एक सफल स्टार हैं. उन्होंने भी कई शानदारी फिल्मेंं की हैं. हालांकि ऋषि कपूर बेटी रिधिमा फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं..
यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा एक्ट्रेसेज़ को लॉन्च करने का रिकॉर्ड ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के पास था. अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. इसलिए ये गिनती अब ठहर जाएगी. लेकिन ऐसा कहा जाता है उनके अपोजिट 20 से ज्यादा एक्ट्रेसेज़ ने अपना करियर शुरू किया. इसमें डिंपल कपाड़िया, जया प्रदा, गौतमी कपूर जैसे नाम शामिल हैं, जो बाद में इंडस्ट्री में ऊचाई तक पहुंची.
रेडिफ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार ऋषि कपूर के साथ लॉन्च होने वाली एक्ट्रेस में पहला नाम डिंपल कपाड़िया का है. डिंपल ने 'बॉबी (1973)' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके हीरो ऋषि कपूर थे. तब डिंपल की उम्र महज 16 साल की थी. यह इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि डिंपल एक स्थापित एक्ट्रेस बन गईं.
डिंपल के बाद 'हम किसी से कम नहीं (1977)' में काजल किरण ने करियर की शुरुआत की तो उन्हें करीब 20 फिल्मों में बतौर हीरोइन शामिल साइन कर लिया गया. इसके बाद सोमा आनंद के करियर की शुरुआत 'बारूद' (1976) से की तो 'कूली' जैसी बड़ी फिल्म में वो ऋषि के अपोजिट नजर आईं.
इसी तरह 'दो जासूस (1975)' से भवना भट्ट तो जया प्रदा ने ऋषि के अपोजिट अपनी पहली हिन्दी फिल्म 'सरगम' की थी. इसके बाद उन्हें 'सिंदूर, घर घर की कहानी, घराना, प्यारा घर, धरतीपुत्र' जैसी फिल्मों में ऋषि के साथ ही देखा गया. इसके बाद जया इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस की श्रेणी तक पहुंची.
इसी तरह जब तमिल की स्टार राधिका ने हिन्दी में हाथ आजमाने की सोची तो उनकी पहली पसंद हीरो के तौर ऋषि कपूर थे. दोनों ने 'नसीब अपना अपना' में साथ काम किया.
नसीम ने अपनी जिंदगी में बस एक ही फिल्म की वो ऋषि कपूर के साथ. 'कभी-कभी' में वो अमिताभ और वहीदा की बेटी की किरदार में नजर आई थीं. उन्हें ऋषि से प्यार होता है, लेकिन ऋषि पहले से नीतू सिंह से प्यार कर रहे होते हैं. जबकि 'सांभर सालसा' में प्रियंका, 'लैला मजनू' में रंजीता ने भी ऋषि के साथ ही करियर की शुरुआत की. फिल्म 'चांदनी' में मीता वशिष्ट हों, 'नकाब' में गौतमी, जबकि 'हिना' में जेबा बख्तियार और अश्विनी भावे हो 'दरार' में शीला शर्मा, 'कुछ तो है (2003)' नताशा तक ने ऋषि कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म की.
यह भी पढ़ेंः पापा ऋषि को आखिरी बार देखने के लिए बेटी रिद्धिमा ने मांगी मुंबई जाने की इजाजत
ऋषि के इंडस्ट्री में आए करीब 30 साल बाद भी एक्ट्रेसेज में उनके साथ लॉन्च होने की होड़ रही. फिल्म 'विजय' में सोनम ने, 2003 में कुसुमित सना ने 'कुछ तो है' साल 2006 में गौतमी कपूर ने 'फना' से अपने करियर की शुरुआत की. इसमें आमिर काजल के अलावा ऋषि और गौतमी कपूर मुख्य भूमिका में थे. जबकि फना में ही सनया ईरानी ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ेंः एकदम इरफान खान की तरह ही ऋषि कपूर के निधन का भी है स्पेशल मां कनेक्शन
इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि पद्मिनी कोल्हापुर, दिव्या भारती और तब्बू तक की पहली रिलीज ऋषि कपूर के साथ ही थी. हालांकि इन तीनों अभिनेत्रियों की पहली फिल्म किसी और के साथ थीं.