Mohammed Shami's Wife Hasin Jahan |
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का विवादों से पुराना नाता है. शमी ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ एक लाइव चैट किया था, जिसमें उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बताया था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कैसे उनकी जिंदगी में इतनी ज्यादा परेशानियां बढ़ गई थी जिससे उन्होंने तीन बार खुदखुशी करने की सोची थी.
हालांकि अब शमी और हसीन दोनों अलग-अलग रहते हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं. शमी जहां क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं हसीन का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दोनों के बीच करीब दो साल पहले विवाद हुआ था जहां शमी की पत्नी ने उनपर ये आरोप लगाए थे कि उनका दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर है और वो घरेलू हिंसा भी करते हैं. अब हसीन जहां का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां वो कांटा लगा गाने पर डांस कर रहीं हैं. वीडियो को अब क्रिकेट फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कई लोगों ने यहां तक कहा कि हसीन को अपने पति से जाकर माफी मांग लेनी चाहिए. वहीं कई फैंस का मानना था कि आप दोनों के झगड़े के बीच आपकी बच्ची का भविष्य खराब हो रहा है.
Kuch to sharm karo ramzan ka mahina chal raha hai mohtarma
चलो अच्छा ही हुआ सब अपने अपने धंधे पे लग गए
बता दें कि साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कर दावा किया था कि शमी का दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ता है. ऐसे में हाल ही में लाइव चैट के दौरान शमी ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत की जहां उन्होंने बताया था कि वो एक समय काफी मुसीबत में आ गए थे और वो उस दौरान क्रिकेट के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे थे. उनके दिमाग में सिर्फ खुदखुशी की बात चल रही थी. लेकन अब वो अपनी जिंदगी में काफी आगे आ गए हैं और वो खुश हैं.