Image Source Deccan Herald |
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की गई है. लॉकडाउन के बीच दामों में उछाल के लेकर सभी पार्टियां दिल्ली सरकार की आलोचना कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भी हमला बोला है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक बयान जारी कर कहा है कि पेट्रोल-डीजल के वैट में बढ़ोतरी की उनकी पार्टी घोर आलोचना करती है.
अजय माकन ने कहा, पेट्रोल पर वैट 27 से 30 फीसदी कर दिया गया जबकि डीजल का वैट 16.5 फीसदी कर दिया गया है. कांग्रेस के जमाने में पेट्रोल पर वैट 20 फीसदी और डीजल पर 12.5 फीसदी हुआ करता था. कांग्रेस सरकार में वैट एक्ट 2004 के तहत पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर अधिकतम 20 फीसदी तक तय की गई थी. बाद में 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और गठन के तुरंत बाद इस सीमा को 30 फीसदी तक पहुंचा दिया गया.
अजय माकन ने कहा, आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे को परस्पर विरोधी बताते हैं, एलजी और केंद्र सरकार बीजेपी के हैं और आम आदमी पार्टी के विधेयक को 2 हफ्ते के अंदर इजाजत दे दी गई. देश की जनता नकदी और टैक्स कटौती में छूट की आस लगाए बैठी है जबकि उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है. दुनिया में शायद ही कोई ऐसी सरकार होगी जो इस मुश्किल वक्त में अपने नागरिकों के साथ ऐसा करती होगी. माकन ने कहा, हम पेट्रोल-डीजल पर वैट की बढ़ोतरी का फैसला तुरंत वापस लिए जाने की मांग करते हैं
The Delhi govt should be thinking about saving lives and not about making money in the middle of a pandemic: Shri @ajaymaken's statement on Delhi Govt's decision to increase VAT on petrol & diesel. pic.twitter.com/uv1Cxd0xSB— Congress (@INCIndia) May 5, 2020
कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस महंगाई पर हमला बोला. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, पहले प्रचार, इश्तेहार पर करोड़ों, अरबों लुटाओ, जब खजाना हो खाली तो टैक्स की दरें बढ़ाओ. ये आम आदमी की सरकार है या मुसीबत के वक्त जनता की जेबों पर डाका डालकर आमदनी बढ़ाने वाली सरकार?
अब जनता को अपना देख लेना चाहिए वो तो फकीर आदमी है झोला उठाकर कर चल देंगे।— RAHUL AIRWAL (@rsairwal) May 5, 2020
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर ऐसा ही हमला बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी बोला और पूछा कि क्या चुनाव 2 महीने बाद होते तो ऐसा ही किया जाता. क्या फ्री पेट्रोल-डीजल का ऐलान नहीं किया जाता?
चुनाव से पहले - "सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है"— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 5, 2020
2 महीने बाद - "दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है"
"आप"का बेजोड़ अर्थशास्त्र!#Petrol #Diesel