बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने रमजान के महीनों में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो के लिए सारा को काफी ट्रोल किया जा रहा है।इस फोटो में सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ नजर आई हैं। लोगों का कहना है कि रमजान के महीने में ऐसी छोटी ड्रेस में फोटो पोस्ट करना रमजान का अपमान है। लोगों ने सारा पर जमकर निशाना साधा है।
इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है कि नॉक नॉक कौन है, हम नहीं है क्यों हम तो वर्कआउट कर रहे हैं। इस फोटो में सारा वर्कआउट ड्रेस में शार्ट्स में नजर आ रही हैं। उनका ये हुलिया कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है। फैंस ने सारा की इस फोटो पर जमकर कमेंट करके उनकी क्लास लगा दी है।
I really like Yu but atleast Yu should respect ramdan plz
Tum logo ke liye ramzaan jesi cheeze koi maine nhi rakhte na..
If you are not a Muslim, then tell everyone what is there to hide
Coment section is so f*ckin toxic everyone is commenting on sara's clothes.. But did anyone notice her brother is only wearing shorts... No rules fr him..😒😒
लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि रमजान का महीना है तुमको शर्म आनी चाहिए। ये पहली बार नहीं जब इस तरह से सारा अली खान को ट्रोल किया गया हो।सारा अली खान ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। सारा के शिवलिंग छू लेने को लेकर वाराणसी के हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी। बिकिनी की फोटो शेयर करके पर भी एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर सारा की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा अच्छी है, लेकिन उन्हें ट्रोल भी काफी किया जाता रहा है। फिल्मों की बात करें तो सारा की कूली नंबर वन और अतरंगी आने वाली है।