बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया था, जो 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चला। इसके बाद 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिनों के लॉकडाउन पार्ट-2 की घोषणा की गई, लेकिन इस बार गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान किया है।
लॉकडाउन पार्ट-3 को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने ग्रीन और ऑरेंज जोन में थोड़ी राहत देने की बात की है, जबकि रेड जोन में फिलहाल किसी तरह की कोई राहत नहीं दी जाएगी। बता दें कि इस लॉकडाउन को लेकर सरकार की योजना है कि इस लॉकडाउन को सरकार चरणबद्ध तरीके से हटाएंगी और धीरे-धीरे राहत दी जाएगी।
आपको बता दें कि देश में 130 रेड जोन वाले जिले हैं, जबकि 284 ऑरेंज जोन हैं और 319 ग्रीन जोन में हैं। बता दें कि ग्रीन जोन में मॉल, स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थान अभी भी बंद रहेंगे। गृह मंत्रालय ने कहा कि कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है।
ग्रीन ज़ोन में 50 प्रतिशत बसें चलेंगी। जबकि ऑरेंज ज़ोन में जिन गतिविधियों की इजाज़त दी गई है उसके लिए गाड़ी चल पाएगी लेकिन उसमें 1 ड्राइवर के अलावा 2 पैसेंजर ही बैठ सकेंगे । ऑरेंज ज़ोन में मोटरसाइकल पर पीछे बैठने की इजाज़त होगी।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नरेंद्र मोदी सरकार ने लॉकडाउन-3 लगाने का फैसला किया है. आज इस संबंध में गृह मंत्रालय ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अनुसार दिशा- निर्देश जारी किया है, जिसके अनुसार लॉकडाउन-3 17 मई तक जारी रहेगा. गौरतलब है कि लॉकडाउन -2 तीन मई को समाप्त हो रहा था, लेकिन देश में कोरोना वायरस के मामले अभी भी लगातार सामने आ रहे हैं. यही कारण है कि सरकार ने लॉकडाउन-3 का फैसला लिया. आइए हम आपको बताते हैं कि गृह मंत्रालय ने आज जो दिशा-निर्देश जारी किया है उसकी खास बातें क्या हैं-
रेल और वायुसेवा पर प्रतिबंध जारी रहेगा : लॉकडाउन-3 में भी रेल और वायुसेवा पर प्रतिबंध जारी रहेगा. लोगों को यह उम्मीद थी कि सरकार तीन मई के बाद रेल और वायुसेवा शुरू कर सकती है, लेकिन सरकार ने इस फैसले पर अभी लगाम कसी हुई है. सरकार ने अभी रेल, वायु और सड़क मार्ग द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर प्रतिबंध जारी रखा है. मेट्रो सेवाएं भी अभी बाधित रहेंगी.
आरेंज जोन में अंतरजिला आने-जाने की अनुमति होगी : नयी गाइडलाइन के अनुसार आरेंज जोन में लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति होगी. लेकिन दुपहिया वाहन में एक व्यक्ति को और चारपहिया वाहन में दो लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी.
स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद : गृह मंत्रालय ने नयी गाइड लाइन में भी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद रखने का फैसला किया है.
आरेंज जोन में कैब को मिलेगा प्रवेश : नयी गाइडलाइन के अनुसार आरेंज जोन में प्राइवेट कैब को शर्तों के अनुसार अनुमति होगी, जिसके अनुसार एक ड्राइवर के साथ दो सवारी को बैठने की अनुमति होगी.
रेड जोन में जारी रहेंगे प्रतिबंध : सरकार ने रेड जोन में कई तरह के प्रतिबंध को जारी रखा है. यहां साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा और टैक्सी नहीं चलेंगे. साथ ही सैलून और ब्यूटी पार्लर भी नहीं खुलेंगें.
ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत होगा काम : सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत कई निर्माण कार्य को अनुमति दी है, जिसमें फूड प्रोसेसिंग यूनिट को काम करने की इजाजत भी होगी. साथ ही ईंट भट्टों को भी काम की अनुमति है.
केंद्र सरकार ने पूरे देश के उन जिलों की लिस्ट जारी कर दी है, जहां कोरोना वारयस का खतरा अधिक है। यूं तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, लेकिन Red Zone उत्तर प्रदेश में अधिक हैं। यूपी में जहां 19 जिले Red Zone में आ रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में ऐसे जिलों की संख्या 14 है। Red Zone में वो जिले हैं, जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसे जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है और बड़ी आबादी की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के जिले जो Red Zone में हैं: आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली।
उत्तर प्रदेश के जिले जो Orange Zone में हैं: गाजियाबाद, हापुर, बागपत, बस्ती, बदायूं, सम्भल, ओरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदौही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशाम्बी।
उत्तर प्रदेश के जिले जो Green Zone में हैं: बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बलिया, चंदौली, चित्रकुट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी।
जो जिले ग्रीन जोन में है, वहां 3 मई के बाद कुछ राहत रहेगी। हालांकि बाहर निकलने पर मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना जरूरी होगा। रेड जोन वाले इलाकों में अभी पाबंदियां जारी रहेंगी।
ग्रीन लिस्ट हाथरस में मिला कोरोना पॉजिटिव
ग्रीन लिस्ट में शामिल हाथरस के लिए बुरी खबर है। शहर के प्रमुख इलाके सीकनापान गली निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की गुरुवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कैंसर से पीड़ित होने के चलते उनका नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही घर आए हैं। यहां तबीयत बिगड़ने पर जांच कराई गई तो कोरोना वायरस संक्रमित मिले। सीएमओ ब्रजेश राठौर के अनुसार वृद्ध को अलीगढ़ भेजा गया है। वहां के कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। पिछले पंद्रह दिनों के दौरान हाथरस में कोई केस नहीं मिला था। उससे पहले चार मरीज मिले थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी।
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 1, 2020