कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में मदद के लिए तुर्की ने विमान से व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण की खेप भेजी है। तुर्की ने सेना के एक मालवाहक विमान के जरिए यह खेप मंगलवार को अमेरिका रवाना की। एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि तुर्की ने 5,00,000 सर्जिकल मास्क, 4,000 पीपीई, 2,000 लीटर कीटाणुनाशक, 1,500 चश्मे और 400 एन-95 मास्क भेजे हैं। तुर्की अब तक यही खेप ब्रिटेन, इटली और स्पेन समेत 55 देशों को भी भेज चुका है।
तुर्की का यह कदम प्रत्यक्ष तौर पर संकट के समय वैश्विक स्तर पर मदद करके अपने मानवीय छवि को सुधारने की दिशा में उठाया गया कदम है। तुर्की में अमेरिका के राजदूत डेविड सैटरफिल्ड ने इसके लिए अंकारा का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी सरकार की तरफ से नाटो सहयोगी तुर्की का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस खेप को संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी हासिल करेगा।
Today, a second Turkish military aircraft arrived at @Andrews_JBA, delivering additional medical supplies to our American friends. We stand in solidarity with our @NATO Ally in efforts to combat #COVID19. 🇹🇷 🇺🇸 #StrongTurkey #WeAreNATO #StrongerTogether pic.twitter.com/DqOLdjhZC1— Turkish Embassy DC (@TurkishEmbassy) May 1, 2020