तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी रमजान के मौके पर सभी को इस पाक महीने की बधाई दी है। नुसरत जहां ने माहे-रमज़ान में पारंपरिक वेशभूषा में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों में नुसरत जहां अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'इफ्तार टाइम.' अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के चलते नुसरत जहां एक बार फिर इंटरनेट पर सुर्खियां बनकर छा गई हैं।
लेकिन, इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने नुसरत जहां को इन तस्वीरों को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, टीएमसी सांसद ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके सामने इफ्तारी के व्यंजन भी दिखाई दे रहे हैं। इस पर लोग लिख रहे हैं कि, महामारी के समय आपको ऐसी पोस्ट शेयर नहीं करनी चाहिए। क्योंकि, लाखों लोग ऐसे भी हैं, जो इन दिनों भूखे हैं। इसलिए आप ऐसी पोस्ट शेयर ना करें. वहीं एक यूजर ने नुसरत जहां की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'रमजान की इफ्तारी की फोटो शेयर मत करिए, क्योंकि इस वक्त कई लोग भूख से परेशान हैं।